गुरुवार को लखीमपुर की तरफ से पीलीभीत जिले में टिड्डों का झुंड आ गया. ये झुंड पीलीभीत जिले की तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव चलतुआ, कुरैया, जोगराजपुर, पटिहन, सुल्तानपुर, माती, सपाह, पिपरा, फतेहपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव और पूरनपुर कस्बे से गुजर रहा था.