सरकारी अधिकारियों के यहां छापे पड़ते हैं तो कभी कभी ऐसा होता की इतनी सम्पत्ति सामने आती है कि लोगों को आश्चर्य होने लगता है. ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक सरकारी अधिकारी के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा तो सम्पत्ति देख अधिकारी भी दंग रह गए.
2/8
मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है, यहां लोकायुक्त टीम ने मंगलवार सुबह सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के भोपाल, इंदौर, रायसेन और छतरपुर के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.
3/8
खरे के अब तक जितने भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनमें अधिकतर संपत्ति उनकी पत्नी और बच्चों के नाम की बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में ही करोड़ों की सम्पत्ति के अलावा बंगलों और फॉर्म हाउस का खुलासा हो चुका है.
Advertisement
4/8
इतना ही नहीं इंदौर के पाश इलाके में एक पेंटहाउस और एक बंगला, भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में बड़ा बंगला और कोलार में फार्म हाउस, रायसेन में दो फार्म हाउस का खुलासा हुआ है.
5/8
उधर खरे के छतरपुर स्थित निवास की कीमत भी करोड़ो रुपए बाताई जा रही है. छतरपुर स्थित निवास से विदेशी मुद्रा भी मिली है और रायसेन स्थित खरे का लग्जरी फार्म हाउस देखकर लोकायुक्त टीम भी हैरान रह गई.
6/8
जिस समय लोकायुक्त पुलिस ने यह एक्शन लिया, लोकायुक्त ने बता दिया था कि यह प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई निकल सकती है. इंदौर में कार्रवाई करने के लिए इंदौर लोकायुक्त टीम की मदद ली गई है.
7/8
लोकायुक्त टीम इंदौर स्थित खरे आबकारी विभाग के दफ्तर पर भी पहुंची है, वहां भी दस्तावेजों की जांच हो रही है. बताया जा रहा है कि अलोक खरे कुछ दिनों से दफ्तर भी नहीं आ रहे हैं.
8/8
लोकायुक्त टीम अभी सारे दस्तावेजों को इकठ्ठा कर रही है. इंदौर के दो अन्य स्थानों पर लोकायुक्त टीम ने अपने आरक्षक को तैनात कर दिया है. वहां अभी कार्रवाई होनी बाकी है. बताया जा रहा है कि अभी और खुलासे हो सकते हैं.