ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक भारतीय रेस्टोरेंट को नाबालिग लड़की को खाने में मूंगफली परोसना भारी पड़ गया. ड्राईफ्रूट्स से होने वाली एलर्जी की वजह से लड़की की तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय प्राधिकरण ने रेस्टोरेंट पर 3 हजार 767 पाउंड यानी की लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.
अंग्रेजी अखबार डेली मेल के मुताबिक न्यूकैसल के पास टाइनमाउथ के एक भारतीय रेस्टोरेंट गुलशन में एक 16 साल की लड़की परिवार के साथ खाना खाने पहुंची. वहां कर्मचारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि उनका खाना ताजा और सुरक्षित है.
ड्राईफ्रूट्स से एलर्जी होने की वजह से लड़की को खाने के तुरंत बाद ही जीभ में झनझनाहट और सूजन होने लगी. इसके बाद लड़की को नॉर्थ टाइनसाइड जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज हुआ.
मामले की जांच के लिए जब स्थानीय प्राधिकरण के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाने में परोसे गए चिकन करी के अवशेषों का परीक्षण किया तो इसमें मूंगफली प्रोटीन पाया जिस वजह से उस नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ी थी.
रेस्टरेंट में बच्ची को भ्रामक जानकारी देकर खाना परोसने और भी कई लापरवाही बरतने के आरोप में प्राधिकरण ने गुलशन रेस्टोरेंट पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.