हॉस्पिटल की ओर से एक कोरोना मरीज के परिवार को दो बार खबर दी गई कि उनकी मौत होने वाली है. लेकिन 95 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट आया. ये मामला ब्रिटेन का है. (प्रतीकात्मक फोटो)
2/6
तीन महीने से भी अधिक वक्त हॉस्पिटल में रहने के बाद तीन बच्चों के पिता कीथ वॉटसन 25 जून को घर लौटे. लंबे इलाज की वजह से उनका वजन काफी अधिक घट गया.
3/6
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कीथ ब्रिटेन में कोरोना से सबसे अधिक वक्त (95 दिन) तक बीमार रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले ब्रिटेन के ही स्टीव व्हाइट 92 दिन के इलाज के बाद ठीक हुए थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
4/6
52 साल के कीथ वॉटसन कोमा में चले गए थे. उन्हें एक महीने से भी अधिक वक्त तक वेंटिलेटर पर रखा गया. करीब 41 दिन उन्होंने आईसीयू में गुजारे. जब उनकी किडनी और फेफड़ों ने काम करना लगभग बंद कर दिया तो परिवार को बुरी खबर भेज दी गई कि उनकी मौत नजदीक है. (प्रतीकात्मक फोटो)
5/6
कीथ वॉटसन ने कहा- मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं जीवित हूं. मैं उन लोगों के बारे में सोचता हूं जो ऐसा नहीं कर सके. वॉटसन अस्थमा से भी पीड़ित रहे हैं. वे 20 मार्च को तकलीफ होने पर हॉस्पिटल गए थे. बता दें कि ब्रिटेन में वेंटिलेटर पर रखे जाने वाले दो तिहाई कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.
6/6
जिस वक्त कीथ हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, उस वक्त ब्रिटेन में कोरोना से सिर्फ 144 मौतें हुई थीं, लेकिन जब वे बाहर निकले तो ब्रिटेन में कोरोना से 43000 लोगों की जान जा चुकी थी.