scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग

शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग
  • 1/5
एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शराब से भरा ट्रक क्या पलट गया और मानो लोगों की लॉटरी लग गई. लोगों ने ऐसी लूट मचाई कि सब पेटियां ले लेकर भागने लगे.
शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग
  • 2/5
दरअसल, यह घटना असम के सेपोन इलाके की है, यहां से गुजर रहा एक शराब की पेटियों से लदा ट्रक पलट गया, जिसके बाद शराब की ऐसी लूट मची कि जिसको मौका मिला वो  शराब की पेटी लेकर भाग गया.
शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग
  • 3/5
आते-जाते लोग भी इस लूट में पीछे नहीं रहे. काफी देर तक शराब की ये लूट चलती रही. पीने पिलाने के शौकीनों की तो मानो लॉटरी लग गई. कोई इधर लेकर पेटी भाग रहा है तो कोई उधर.
Advertisement
शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग
  • 4/5
इस दौरान कुछ स्थानीय लोग थे तो कुछ आते-जाते राहगीर थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे ट्रक पलटा हुआ है. लोग एक दूसरे को पीछे कर करके शराब की पेटियों को लूटने के लिए आतुर दिख रहे हैं.
शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग
  • 5/5
कुछ लोगों ने इस घटना की तस्वीरें भी ले लीं और कुछ ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल शराब लूटने वाले वहां से चले गए और ट्रक पलटा पड़ा रहा.
Advertisement
Advertisement