scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK में मिला 1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर, हिन्दू राजा ने कराया था निर्माण

1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर
  • 1/5

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत में करीब 1300 साल पहले बने एक हिंदू मंदिर के अवशेष मिले हैं. भगवान विष्णु के मंदिर के यह अवशेष पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात जिले में पहाड़ पर खुदाई के दौरान मिले. ( प्रतीकात्मक फोटो)

1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर
  • 2/5

1,300 साल पहले बने हिंदू मंदिर की खोज पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने स्वात जिले के पहाड़ पर की है.  गुरुवार को खोज की घोषणा करते हुए, पुरातत्व विभाग खैबर पख्तूनख्वा के अधिकारी फजले खलीक ने कहा कि खोजा गया मंदिर भगवान विष्णु का है. उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं द्वारा 1,300 साल पहले हिंदू शाही काल के दौरान बनाया गया था. (फोटो : ट्विटर )

1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर
  • 3/5

हिंदू शाह या काबुल शाहिस (850 1026 ईस्वी) एक हिंदू राजवंश था जिसने काबुल घाटी (पूर्वी अफगानिस्तान), गांधार (आधुनिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान) और उत्तर-पश्चिमी भारत पर शासन किया था. ( भगवान विष्णु की प्रतीकात्मक  फोटो )

Advertisement
1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर
  • 4/5

खुदाई के दौरान, पुरातत्वविदों को मंदिर स्थल के पास छावनी और प्रहरी के निशान भी मिले हैं. विशेषज्ञों को मंदिर के पास एक पानी की टंकी भी मिली, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि इसका उपयोग पूजा से पहले स्नान के लिए किया जाता था. (फोटो : ट्विटर)

1300 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर
  • 5/5

फजले खलीक ने कहा कि स्वात जिला एक हजार साल पुराने पुरातात्विक स्थलों का घर है और इस इलाके में पहली बार हिंदू शाही काल के निशान पाए गए हैं. इतालवी पुरातात्विक मिशन के प्रमुख डॉ लुका ने कहा कि यह घाघरा सभ्यता का पहला मंदिर था जो स्वाहिली जिले में खोजा गया था. बौद्ध धर्म के कई पूजा स्थल भी स्वात जिले में स्थित हैं. ( प्रतीकात्मक फोटो)
 

Advertisement
Advertisement