scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बना मजदूर

एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर
  • 1/5
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में एक मजदूर रातोरात करोड़पति बन गया. उसे अब तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि कैसे वह फर्श से अर्श तक पहुंच गया है.
एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर
  • 2/5
घटना सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा बलासन कॉलोनी की है, यहां के निवासी नरहरि राय जो पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर है, उन्होंने गुरुवार को एक लॉटरी खरीदी और उस लॉटरी में उसे एक करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार मिल गया.
एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर
  • 3/5
पूरी कहानी बताते हुए नरहरि कहते हैं कि गुरुवार को काम करने के दौरान वे चाय पीने के लिए बलासन बाजार गए, वहां से तीस रुपये की एक लॉटरी खरीदी. उस  लॉटरी ने नरहरि राय को करोड़पति बना दिया.
Advertisement
एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर
  • 4/5
जब नरहरि राय की लॉटरी लग गई तो उसे पहले विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में उसे विश्वास हुआ कि उसकी एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. इसके बाद नरहरि राय अपने परिवार को लेकर माटीगाड़ा थाना पहुंचे और लॉटरी की फोटो कॉपी थाने में दी.
एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर
  • 5/5
नरहरि राय ने कहा कि इस लॉटरी ने उनके परिवार के अभाव को दूर कर दिया है. उनका परिवार अब ख़ुशी-खुशी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस पैसे से वे इलाके के विकास में भी सहयोग करेंगे.
Advertisement
Advertisement