ब्रिटेन की रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने लॉकडाउन को बेहद क्रूर करार दिया है और कहा है कि वह लॉकडाउन की वजह से कई महीने तक अपने बॉयफ्रेंड से नहीं मिल सकी. क्योंकि इस दौरान होटल बंद थे. तीन बच्चों की मां ने खुलकर स्वीकार किया है कि कई साल से उसके अफेयर रहे हैं और वह इसे सीक्रेट रखने में भी कामयाब रही है. महिला की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में यूके की रहने वाली सिल्विया टर्नर अपने घर में कैद होकर रह गईं. सिल्विया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसकी शादी को 16 साल हो चुके हैं. उसके पति का नाम मार्टिन है और उसके तीन बच्चे भी हैं. लेकिन शादी के इतने लंबे समय में वैवाहिक जीवन की तमाम समस्याओं से वह जूझ रही है. पति के साथ झगड़े और अनबन में वह बच्चों का भविष्य खराब नहीं करना चाहती है. (प्रतीकात्मक फोटो)
सिल्विया ने बताया कि वैवाहिक जीवन में आई दरारों के बीच उसकी मुलाकात वर्ष 2013 में टॉम से हुई. टॉम एक आईटी सलाहकार है, जिसकी उम्र 50 वर्ष है. टॉम उसे दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मिला था. ये मुलाकात धीमे-धीमे प्रेम संबंधों में बदल गई. उसने बताया कि टॉम उससे करीब 300 मील दूर हैं. वह उससे मिलने के लिए बेकरार है. वह एक-एक दिन गिन-गिन कर काट रही है, कि कब होटल खुलेंगे, जिसके बाद वह टॉम को देख सकेगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
सिल्विया ने बताया कि 'लॉकडाउन हम जैसे लोगों के लिए क्रूर रहा है. हर कीमती शाम को बहुत ज्यादा याद किया, जिनको टॉम के साथ होटल में गुजारा था.' लॉकडाउन के इन दिनों में पति और बच्चों के साथ रही. बेटा और दो बेटियां दिन भर अपने फोन में व्यस्त रहते थे, मुझे याद भी नहीं कि आखिरी बार कब बच्चों ने उसे आंखभरकर देखा था. एक विवाहित मां के रूप में सिल्विया लगातार खाना बना रही है. साफ-सफाई कर रही है. उसने कहा कि "भले ही उसे अपने बच्चों को तलाकशुदा मां-बाप की पीड़ा के रूप में बड़ा करने की कोई इच्छा नहीं है, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ फिर से मिलने के लिए पागल है. वह कहती है कि कुछ खुशियों की वो भी हकदार है." (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रेमी टॉम के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों के बारे में बताते हुए उसने कहा कि "मेरी सबसे कीमती स्मृति लंदन के मंदारिन ओरिएंटल होटल में स्पा से है, जो हमारे पसंदीदा स्थानों में से एक है. हम भव्य होटलों में रहते हैं. कभी-कभी हम एक सुइट में भी रहना पसंद करते हैं, जिसका एक रात का रेंट हजारों पाउंड होता है." (प्रतीकात्मक फोटो)
सिल्विया ने कहा कि अपने इस दोहरे जीवन के लिए वो दोषी नहीं हैं. पति मार्टिन द्वारा उसकी खुशियों का खयाल नहीं रखा जाता है. उसने कहा कि मार्टिन ने कभी मेरे लिए एक फूल नहीं खरीदा, जबकि टॉम हमेशा ये चिंता करते हैं, कि उसके कमरे में गुलाब का गुलदस्ता रहे. सिर्फ अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने पति को छोड़ने की कोई योजना नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं भी कुछ खुशियों की हकदार हूं. (प्रतीकात्मक फोटो)
सिल्विया का कहना है कि शादी के शुरुआती दिनों में मार्टिन इतना बुरा नहीं था, लेकिन समय के साथ चीजें बदलती गईं. उसने कहा कि "कई सालों तक मैंने अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश की, जोड़ों की काउंसलिंग का सुझाव लिया, लेकिन मार्टिन, जो काफी पुराने जमाने के हैं, उससे बात नहीं बन पाई. फिर टॉम आया, जो मुझे यह बताते हुए कभी नहीं थकता कि मैं कितनी सुंदर और चतुर हूं. वह मुझे विशेष महसूस कराता है." (प्रतीकात्मक फोटो)
सिल्विया ने कहा कि टॉम अगले सप्ताह अपना 50वां जन्मदिवस मनाने के लिए छुट्टी ले रहा है. इस दिन हमारे पास लंदन का एक पांच सितारा होटल बुक है. उसने कहा कि मैं अपने सामान्य बहाने का उपयोग नहीं कर सकती, इसलिए मेरे पति को लगता है कि मैं उन महिला मित्रों से मिल रही हूं, जिन्हें मैं विश्वविद्यालय के बाद से जानती हूं. (सभी नाम काल्पनिक हैं) (प्रतीकात्मक फोटो)