scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: लड़की को बेचने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, थाने में लाकर करा दी प्रेमी से शादी

love couple marriage in police station
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस के पास सूचना आई कि एक लड़की को बेचा जा रहा है. लड़की को उसके घर से बहला फुसलाकर लाया गया. सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापा मारते हुए लड़की के साथ एक युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई. जब दोनों से पूछताछ की, तो माजरा ही कुछ और निकला, जिसके बाद पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करा दी. 

love couple marriage in police station
  • 2/8

कानपुर देहात पुलिस उस समय असमंजस की स्थिति में फस गई, जब एक प्रेमी युगल का मामला सामने आया. मामला ऐसा जिसमें सूचना तो मिली कि किसी लड़की को बेचने का सौदा हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते पुलिस हरकत में आ गई और मौके से लड़की बरामद कर ली. थाने में लाने पर जब मामला खुला तो सबके होश फाख्ता हो गए. लड़की ने बताया कि वह सीतापुर की रहने वाली है. प्रेमी से मिलने के लिए वह कानपुर आई है. 

love couple marriage in police station
  • 3/8

लड़की ने अपना नाम शालिनी बताया. उसने कहा कि बलाई खुर्द के रहने वाले पिंकू से वह प्रेम करती है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों की ही जातियां अलग हैं, इसलिए लड़की के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. लड़की ने बताया कि उसके पिता पुलिस में हैं, इसलिए वे वर्दी का रौब झाड़ते हुए प्रेमी को हड़का रहे थे. 

Advertisement
love couple marriage in police station
  • 4/8

शालिनी ने बताया कि पिता के विरोध के बाद उसने घर से भागने का निर्णय लिया और प्रेमी के साथ रहने के लिए कानपुर चली आई. थाना प्रभारी मंगलपुर राजेश यादव ने जब लड़की और उसके प्रेमी की कहानी को सुना, तो बड़ी ही सूझबूझ से इस समस्या का हल निकाल लिया. पुलिस ने लड़की और लड़के के घर वालों को सूचना देकर थाने में ही बुला लिया. 

love couple marriage in police station
  • 5/8

लड़की के पिता राजकुमार जो पीएसी में हैं, वो भी थाने में पहुंच गए. थानाध्यक्ष ने प्रेमी जोड़े की शादी कराने का आग्रह किया. काफी प्रयास के बाद दोनों के घरवाले राजी हो गए. इसके बाद थाना परिसर में बने मंदिर में ही प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. 

love couple marriage in police station
  • 6/8

खास बात ये थी कि लड़की और लड़के के इस विवाह में पुलिस के जवान बाराती थे, तो वहीं लड़की के पिता पीएसी में हैं, इसलिए पीएसी के जवान भी थाने में मौजूद थे, इस विवाह में वे घराती की भूमिका में नजर आए. 

love couple marriage in police station
  • 7/8

प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली, जिसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी और ​जीवनभर खुश रखने का वचन दिया. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को सुखी वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया.  

love couple marriage in police station
  • 8/8

थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सूचना मिली थी, कि लड़की को बेचा जा रहा है, उसकी जबरन शादी कराई जा रही है, लेकिन जब दोनों को थाने लाया गया, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. प्रेमी जोड़े का थाने में विवाह करा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement