मध्य प्रदेश के भूराखेड़ी गांव में एक बेहद दिलचस्प शादी हुई. एक बुजुर्ग को अस्पताल में इलाज के दौरान एक वृद्ध महिला से प्रेम हो गया और घर वालों ने दोनों की शादी रचा दी. इस शादी में दूल्हे की उम्र जहां 70 साल थी वहीं दुल्हन की उम्र 55 साल थी.
दरअसल 70 साल के ओमकार सिंह जिला अस्पताल में भर्ती थे. वहीं उनकी मुलाकात 55 साल की गुड्डीबाई से हुई. तीन दिनों की मुलाकात के बाद दोनों ने बची हुई जिंदगी एक साथ गुजारने की सोची. (सांकेतिक तस्वीर)
इसके बाद चार बेटे के पिता ओमकार सिंह गुड्डीबाई को ऑटो से घर ले लाए और बच्चों के सामने साथ रहने की इच्छा जताई. (सांकेतिक तस्वीर)
इसके बाद गांव वालों और ओमकार सिंह के बेटे और बहुओं ने उनकी शादी कराने का फैसला किया. शादी में ओमकार सिंह के बेटे-बहू और रिश्तेदार जमकर नाचे. (फाइल फोटो)