जून 2016 में हुई घटना के 1 साल बाद जब चोरों ने Volkswagen SUV के पार्ट्स अलग-अलग बेचने शुरू कर दिए तो उनका अपराध उजागर हुआ. पुलिस ने 36 साल के रसलन क्लेमेन्चुक और 39 साल के गेन्नेडी
एन्ड्रीव को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट ने पिछले हफ्ते गेन्नेडी एन्ड्रीव को आजीवन जेल की सजा सुनाई, जबकि क्लेमेन्चुक को 12 साल की सजा दी गई. (फोटो में कार के साथ मुख्य आरोपी एन्ड्रीव)