scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लव मैरिज पर खाप पंचायत ने दी तुगलकी सजा, युवती को पीटा, फाड़े कपड़े

लव मैरिज पर खाप पंचायत ने दी तुगलकी सजा, युवती को पीटा, फाड़े कपड़े
  • 1/5
राजस्थान के बांसवाड़ा में कानून को ताक पर रखकर एक खाप पंचायत में जो हुआ, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक युवती को अपने प्रेमी से शादी करना काफी महंगा पड़ गया. प्रेम विवाह से नाराज खाप पंचायत में महिला की सार्वजनिक तौर पर पिटाई कर दी गई. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
लव मैरिज पर खाप पंचायत ने दी तुगलकी सजा, युवती को पीटा, फाड़े कपड़े
  • 2/5
जब पंचायत में मौजूद लोगों का इससे भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने महिला को प्रेम विवाह करने के आरोप में 15 लाख रुपये के जुर्माने का फरमान सुना दिया. इसी जुर्माने की वसूली के दौरान महिला को घर से लोग घसीट कर बाहर लाए और इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए.
लव मैरिज पर खाप पंचायत ने दी तुगलकी सजा, युवती को पीटा, फाड़े कपड़े
  • 3/5
महिला को बीच पंचायत में बुरी तरह लात-घूसों से पीटा गया और फिर बाद में उसे सुनसान झाड़ियों में फेंक कर लोग वहां से चले गए. गांव वालों ने इसका वीडियो बना लिया जिसके बाद यह वायरल हो गया. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा सचिव को मिली जिसके बाद उन्होंने जिले के एसपी को सूचित किया.

Advertisement
लव मैरिज पर खाप पंचायत ने दी तुगलकी सजा, युवती को पीटा, फाड़े कपड़े
  • 4/5
एसपी के आदेश पर गुरुवार की देर रात को पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गांव के लोग युवक के प्रेम विवाह करने से नाराज थे. युवती ने गांव के ही एक लड़के से शादी की है.
लव मैरिज पर खाप पंचायत ने दी तुगलकी सजा, युवती को पीटा, फाड़े कपड़े
  • 5/5
पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद इस घटना के सभी आरोपी फरार हो गए जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.


Advertisement
Advertisement