एक महादलित लड़की को गांव के एक लड़के से प्यार करना इतना महंगा पड़ा कि सुनने से ही रोंगटे खड़े हो जाएं. प्यार में फंसकर यौन शोषण, फिर गर्भवती, उसके बाद शादी और फिर बच्चा....लेकिन उसके बाद लड़की पर तब वज्रपात होता है जब लड़का उसे पत्नी मानने से ही इनकार कर देता है. ये सनसनीखेज मामला बिहार के खगड़िया जिले का है.