पुलिस के अनुसार, मृतक सूरज और अनुज व रत्नेश एक पब्लिक स्कूल, कुरैठी में प्राइवेट टीचर थे. सूरज व अनुज की अच्छी दोस्ती थी. अनुज का एक लड़की से तीन वर्ष से प्रेम संबंध था. इस बीच दो महीने से उसी लड़की से मृतक सूरज की भी फोन पर बातचीत होने लगी. अनुज को जब इसका पता चला तो उसने सूरज को मना किया मगर सूरज नहीं माना. (Demo Photo)