गेटमैन ने बिना वक्त गंवाए हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन मास्टर को इनके मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे होने की सूचना दी तो स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया और जीआरपी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बे में छिपे जोड़े को उतार लिया. फिर इस बारे में गंगापुर सिटी जीआरपी थाने को सूचना दी गई.