ये मामला हरिद्वार के लंढैरा क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक शादी के दौरान हड़कंप मच गया. लोग नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं और गिफ्ट दे रहे थे. तभी जयमाला रस्म के बाद एक युवक नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट देने के बहाने स्टेज पर चढ़ आया और थोड़ी देर तक युवक दुल्हन को देखता रहा. उसके बाद उसने दुल्हन को थप्पड़ मार दिया.