लखनऊ में कैब ड्राइवर की पिटाई करने वाली प्रियदर्शिनी यादव से आज पुलिस ने पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद आजतक से बात करते हुए प्रियदर्शिनी यादव ने कहा कि जब भी मेरे नजदीक कोई आता है तो मैं पहले तो धक्का मारती हूं, वरना उसके बाद थप्पड़ मारती हूं.
आजतक से बात करते हुए प्रियदर्शिनी ने बताया कि एक बाइकर को मैंने बहुत मारा था, कैब वाले को तो मैने बहुत हाथ कंट्रोल करके मारा था. प्रियदर्शिनी ने कहा कि उस वक्त चौराहे पर सेना के लोग आ गए थे, इसलिए कैब ड्राइवर को सिर्फ 22 थप्पड़ मारा था, वरना 25 थप्पड़ मारती.
पूछताछ पर प्रियदर्शिनी यादव ने कहा कि पुलिस ने सवाल जवाब किया, मैंने पुलिस का पूरा सहयोग किया है. गिरफ्तारी के सवाल पर प्रियदर्शिनी ने कहा कि अगर मुझे अरेस्ट किया गया होता तो मैं लाइव टीवी पर नहीं बैठी होती. सोशल मीडिया में ट्रोल किए जाने पर प्रियदर्शिनी ने कहा कि अगर यह सब जारी रहा तो साइबर सेल की मदद लूंगी.
ट्रोल किए जाने से खफा प्रियदर्शिनी
प्रियदर्शिनी यादव ने कहा कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, मैं कभी इस तरीके से सोशल मीडिया पर दिखूंगी ये नहीं सोचा था, जो memes बना रहे हैं, उनके साथ भी यह घटना हो सकती है, मेरा कोई meme बनाए मुझे पसंद नहीं है, मैं निवेदन करती हूं की meme बनाना बंद कर दें, निगेटिव memes ना बनाएं.
कई लोगों की पिटाई कर चुकी है प्रियदर्शिनी
प्रियदर्शिनी यादव ने कहा कि एक बाइक वाले को भी मैंने ऐसे ही मारा था, एक आदमी शराब पीकर आया और मुझे टच करना चाहा, मैंने उसको थप्पड़ मारा और धक्का मरा, कैब वाले को तो मैने बहुत हाथ कंट्रोल करके मारा था, आर्मी के लोग भी अवध चौराहे पर आए थे, तभी मामला रुका.
'आर्मी वालों ने मुझे रोका था'
प्रियदर्शिनी यादव ने कहा कि आर्मी वालों ने मुझे रोका, अच्छा किया वरना चीज और बदतर भी हो सकती थी, 22 से 25 थप्पड़ भी हो सकते थे, ड्राइवर अगर एक डेवलप देश में होता तो वह आज टीवी पर नहीं आ पता और न घर बैठा होता, कैब ड्राइवर ने मुझे बाद में मारा, मेरी मॉब लिंचिंग की है.