scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

स्नैक्स के एक टुकड़े ने बदल दी लड़की की किस्मत, बन गई 15 लाख की मालकिन

crisp
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया में 13 साल की लड़की को एक स्नैक्स के त्रिकोणीय आकार ने 20 हजार डॉलर यानी कि 14,82,516 रुपये का मालकिन बना दिया. दरअसल 13 साल की राइली स्टीवर्ट ने पिछले महीने स्नैक्स के एक पैकेट में त्रिभुज के आकार का मक्के का स्नैक्स मिला जिसे उसने खाने की जगह अलग रख लिया और उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crisp
  • 2/8

वीडियो के वायरल होने के बाद स्नैक्स फर्म से उसे उस डिजाइन के स्नैक्स के लिए भारी-भरकम प्रस्ताव मिला है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की इस बच्ची ने शुरू में अपने टिकटॉक पर असामान्य आकार के मक्के के बने इस खास स्नैक्स के वीडियो को अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि इसे खाना चाहिए या नहीं. (तस्वीर - स्क्रीशॉट)

crisp
  • 3/8

वीडियो को शेयर करते हुए राइली ने लिखा था, "मुझे एक स्नैक्स का अजीबोगरीब टुकड़ा मिला है, क्या यह मूल्यवान है या मुझे इसे खाना चाहिए? कृपया मुझे बताएं." जिस सोशल मीडिया साइट पर लड़की ने ये वीडियो डाला था उसपर उसके 11,600 फॉलोअर्स हैं. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

Advertisement
crisp
  • 4/8

लोगों की इस वीडियो में दिलचस्पी बढ़ती गई और यह वायरल हो गया. उसके बाद इसे बेचने के लिए 0.53 पाउंड (53 रुपये) की शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट eBay पर आइटम को सूचीबद्ध किया गया. हालांकि बच्ची ने इसको लेकर स्वीकार किया कि उसने ऐसा सिर्फ प्रयोग के लिए किया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crisp
  • 5/8

इसकी नीलामी को लेकर राइली ने 9News से बात करते हुए कहा, वह "चिल्लाई" जब उसने 5,000 पाउंड से अधिक की बोली देखी और लोग लगातार बोलियां लगा रहे थे. उसने कहा, "मैं इसे खाने वाली थी लेकिन फिर मैंने सोचा इसे बाद के लिए बचाकर रखूंगी." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crisp
  • 6/8

ईबे के हस्तक्षेप से पहले एक युवा उद्यमी ने 20,000 डॉलर तक की बोली लगाई जिसके बाद इसे नीलामी की लिस्ट से हटा दिया गया. (तस्वीर- स्क्रीनशॉट)

crisp
  • 7/8

इस नीलामी ने आखिरकार डोरिटोस ऑस्ट्रेलिया का ध्यान आकर्षित किया, जहां कंपनी ने अंतिम बोली लगाने का फैसला किया. इसके लिए बच्ची को इनाम के रूप में 20,000 डॉलर का भुगतान किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crisp
  • 8/8

डोरिटोस की मुख्य विपणन अधिकारी वंदिता पांडे ने कहा, "हम राइली की साहस और उद्यमशीलता की भावना से बहुत प्रभावित हुए हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि स्टुअर्ट परिवार को उनकी रचनात्मकता और डोरिटोस के प्यार के लिए पुरस्कृत किया जाए." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement