scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जुआ..महंगी गाड़ियां..फर्जी बैंकर, शख्स ने पिता को धोखा देकर किया चार करोड़ का घोटाला

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 1/9

जब घोटाले या स्कैम की चर्चा होती है तो कोई यह सोच भी नहीं सकता कि घोटाला कभी अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ भी किया जा सकता है. लेकिन ऐसा एक मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपने पिता और उनकी सैलरी के साथ चुपके से ऐसा घोटाला किया कि पिता ने कभी सोचा भी नहीं होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 2/9

दरअसल, यह मामला ब्रिटेन का है. 'मेट्रो डॉट यूके' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बेटे ने अपने पिता की जीवन भर की कमाई उड़ा दी और फरार हो गया. पिता को इसकी जानकारी तब लगी जब उन्होंने अपना बैंक बैलेंस चेक किया. पिता का नाम पीटर है. वे अपनी नौकरी से रिटायर हो चुके थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 3/9

पीटर को अपने 27 साल के बेटे पर बहुत भरोसा था. उनका बेटा ही उनके पैसों और बैंक के लेनदेन का हिसाब रखता था, पीटर कभी खुद बैंक भी नहीं जाते थे. और फिर यहीं से बेटे का खेल शुरू हो गया. पैसों के लिए बेटे ने जो तरीका अपनाया वो हैरान करने वाला है, बेटे ने स्कैम के लिए खुद को इंवेस्टमेंट बैंकर बताते हुए अपना नाम बदल लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 4/9

बदले हुए नाम से बेटा धीरे-धीरे जुआ खेलने लगा. महंगी गाड़ियां भी खरीदने लगा. इतना ही नहीं वह खुद को बैंकर बताकर लोगों से पैसों का लेनदेन करने लगा. रिपोर्ट मुताबिक उसने 82 लाख रुपये की महंगी रेंज रोवर खरीदी और उसके बाद कई महंगी घड़ियां खरीद डालीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 5/9

फिर वह जुए में पैसे हारने लगा. डेढ़ करोड़ से अधिक पैसे उसने जुए में उड़ा दिए. हद तो तब हो गई जब आरोपी बेटे ने अपनी मृत मां की ज्वैलरी के साथ-साथ सगाई वाली अंगूठी भी बेच डाली. फिर एक दिन ऐसा हुआ कि बेटा भी कंगाल हो गया और पिता के घर से फरार हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 6/9

एक दिन जब पीटर बैंक गए तो वहां अधिकारियों ने जो बताया उसके बाद उनके होश उड़ गए. अधिकारियों ने बताया कि उनका बेटा उनकी सेविंग्स को निकाल लेता था. ऐसा ही करके धीरे-धीरे उसने सारे पैसे निकाल लिए. यह रकम 400,000 पाउंड (करीब चार करोड़ रूपये) के ऊपर थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 7/9

इसके बाद पिता ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया और जांच शुरू हुई. आखिरकार आरोपी पकड़ा गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 42 महीने की सजा सुनाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 8/9

उधर पिता की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई कि खुद का गुजारा करना मुश्किल हो गया. आखिरकार पिता ने फिरसे नौकरी ढूंढी और किसी तरह अपना खर्च निकालना शुरू कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images

जुआ महंगी गाड़ियां फर्जी बैंकर
  • 9/9

रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरी घटना के बाद आखिरकार बेटे ने अपने पिता से माफी मांग ली. हालांकि यह नहीं बताया गया कि उसके पिता ने उसे माफ किया या नहीं. फिलहाल अब दोनों अलग हैं और दोनों के रास्ते भी अलग हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Image
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement