झारखंड के रांची में एक बेहद ही अलग नजारा देखने को मिला. जहां पर एक शख्स अपनी लग्जरी कार से सड़क पर गिरा कचरा ढोता नजर आया. रांची के एक युवा व्यापारी प्रिंस श्रीवास्तव का अपनी ड्रीम कार में कचड़ा उठाते नजर आना हर किसी को हैरान कर रहा है.
(इनपुट- मृत्युंजय श्रीवास्तव)
दरअसल प्रिंस श्रीवास्तव ने अपने पिता को गिफ्ट देने के लिए लग्जरी कार खरीदी थी. लेकिन कार खरीदने के बाद से वो लगातार परेशान होते रहे. कार के सर्विस सेंटर पर जाने के बाद भी उनकी यह कीमती लग्जरी कार ठीक नहीं हुई. जिसकी वजह से प्रिंस को काफी परेशान होना पड़ रहा है.
इस दौरान प्रिंस को अपनी लग्जरी कार को ठीक करवाने के लिए काफी खर्च उठाना पड़ा. इतना ही नहीं प्रिंस वर्कशॉप मालिक के रवैये से भी काफी परेशान है. इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी लग्जरी कार को कचरा ढोने के काम में लगा दिया.
प्रिंस ने बताया कि क्रिकेटर ईशान किशन रणजी क्रिकेटर अजातशत्रु की भी ऐसी ही शिकायत है. वो भी अपनी कार को लेकर ऐसी ही परेशानी झेल रहे हैं. कार की सर्विसिंग और रिपेयरिंग से जुड़े काफी दिक्कते हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी रांची में स्थित सर्विसिंग सेंटर और शो-रूम प्रबंधन की तरफ से कोई भी संतोषजनक एक्शन नहीं लिया गया है.