scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रांची: लग्जरी कार से कचरा उठवा रहा है शख्स, वजह हैरान कर देगी

एक शख्स अपनी लग्जरी कार से कचरा उठाता हुआ (फोटो आजतक)
  • 1/5

झारखंड के रांची में एक बेहद ही अलग नजारा देखने को मिला. जहां पर एक शख्स अपनी लग्जरी कार से सड़क पर गिरा कचरा ढोता नजर आया. रांची के एक युवा व्यापारी प्रिंस श्रीवास्तव का अपनी ड्रीम कार में कचड़ा उठाते नजर आना हर किसी को हैरान कर रहा है.  

(इनपुट- मृत्युंजय श्रीवास्तव)

एक शख्स अपनी लग्जरी कार से कचरा उठाता हुआ (फोटो आजतक)
  • 2/5

दरअसल प्रिंस श्रीवास्तव ने अपने पिता को गिफ्ट देने के लिए लग्जरी कार खरीदी थी. लेकिन कार खरीदने के बाद से वो लगातार परेशान होते रहे. कार के सर्विस सेंटर पर जाने के बाद भी उनकी यह कीमती लग्जरी कार ठीक नहीं हुई. जिसकी वजह से प्रिंस को काफी परेशान होना पड़ रहा है.  

एक शख्स अपनी लग्जरी कार से कचरा उठाता हुआ (फोटो आजतक)
  • 3/5

इस दौरान प्रिंस को अपनी लग्जरी कार को ठीक करवाने के लिए काफी खर्च उठाना पड़ा.  इतना ही नहीं प्रिंस वर्कशॉप मालिक के रवैये से भी काफी परेशान है. इसलिए उन्होंने अपनी दूसरी लग्जरी कार को कचरा ढोने के काम में लगा दिया.  

Advertisement
एक शख्स अपनी लग्जरी कार से कचरा उठाता हुआ (फोटो आजतक)
  • 4/5

प्रिंस ने बताया कि क्रिकेटर ईशान किशन रणजी क्रिकेटर अजातशत्रु की भी ऐसी ही शिकायत है. वो भी अपनी कार को लेकर ऐसी ही परेशानी झेल रहे हैं. कार की सर्विसिंग और रिपेयरिंग से जुड़े काफी दिक्कते हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी रांची में स्थित सर्विसिंग सेंटर और शो-रूम प्रबंधन की तरफ से कोई भी संतोषजनक एक्शन नहीं लिया गया है.

एक शख्स अपनी लग्जरी कार से कचरा उठाता हुआ (फोटो आजतक)
  • 5/5

प्रिंस श्रीवास्तव का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो 29 नवंबर को सबके साथ मिलकर लग्जरी कार में कचड़ा उठाएंगे.  प्रिंस इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा भी जल्द ही खटखटाने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement