scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दूसरी पत्नी से मिलना चाहता था पति, तीसरी पत्नी के घर करा डाली लाखों की चोरी, ऐसे खुली पोल

दूसरी पत्नी से मिलना चाहता था पति, तीसरी पत्नी के घर करा डाली लाखों की चोरी, ऐसे खुली पोल.
  • 1/7

मध्य प्रदेश में एक शातिर पति ने अपनी तीसरी पत्नी के खिलाफ ऐसी साजिश रची की सभी के होश उड़ गए. शातिर पति ने दूसरी पत्नी के पास जाने के लिए अपनी तीसरी पत्नी के घर चोरी करा डाली. जब पुलिस ने चोरी के मामले की छानबीन की तो पति की पूरी करतूत का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार करके उसकी साजिश में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी का लाखों का माल बरामद कर लिया.

शातिर पति ने दूसरी पत्नी की चाहत में तीसरी पत्नी के घर में करा दी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश.
  • 2/7

दरअसल, ये मामला राजधानी भोपाल के तलैया इलाके का है. जहां पुलिस ने जब एक चोरी के मामले की छानबीन शुरू की तो एक बड़ा खुलासा हुआ. तलैया पुलिस थाने के प्रभारी डीपी सिंह का कहना है कि सायरा बानो नाम की महिला ने 13 सितंबर को थाने में शिकायत की थी कि उसकी बेटी सबा की शादी मोहम्मद गुफरान से हुई थी. दोनों लोग किराये के एक फ्लैट में रहते हैं.

शातिर पति ने दूसरी पत्नी की चाहत में तीसरी पत्नी के घर में करा दी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश.
  • 3/7

सायरा बानो ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शबा को उनका दामाद गुफरान अपने साथ रिश्तेदारों के घर घुमाने का कहकर अपने साथ ले गया था. इसी बीच उनकी बेटी का फोन उनके पास आया. बेटी ने कहा, 'मां, घर जाकर देखो गुफरान ने रिजवान (रिश्तेदार) को फोन पर कहा है कि मैं अपनी बीबी सबा को बाहर घुमाने ले जा रहा हूं. तुम लोग घर का ताला तोड़कर पूरा सामान ले जाओ.'

Advertisement
शातिर पति ने दूसरी पत्नी की चाहत में तीसरी पत्नी के घर में करा दी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश.
  • 4/7

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बेटी से फोन पर बात करने के बाद सायरा बानो ने अपने बेटे फैसल के साथ बेटी के फ्लैट में जाकर देखा तो उसकी बेटी के कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ था. उसने देखा कि घर का सारा घरेलू सामान चोरी हो चुका था. इसके बाद सायरा बानो और उसके बेटे फैसल ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. 

शातिर पति ने दूसरी पत्नी की चाहत में तीसरी पत्नी के घर में करा दी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश.
  • 5/7

आस-पड़ोस के लोगों से पता चला कि गुफरान का ड्राइवर रिजवान, सफ्फान, इकबाल, और शाहरूख नाम के कुछ लोग ताला तोड़कर घर का सामान चोरी करके ले गए हैं. सायरा बानो की इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी पति गुफरान ने अपनी दूसरी पत्नी से मिलने के लिए चोरी कराई थी. इसके लिए आरोपी पति गुफरान ने अपने ड्राइवर रिजवान और बाकी की तीन दोस्तों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की थी और अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

शातिर पति ने दूसरी पत्नी की चाहत में तीसरी पत्नी के घर में करा दी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश.
  • 6/7

पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही  उनके पास से लाखों का चोरी का सामान भी बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी ने तीन शादी की हैं. पहली पत्नी ने उसे तलाक दे दिया था जबकि उसकी दूसरी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ भोपाल में ही रहती है.

शातिर पति ने दूसरी पत्नी की चाहत में तीसरी पत्नी के घर में करा दी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश.
  • 7/7

हाल ही में आरोपी गुफरान की तीसरी शादी हुई थी. गुफरान ने अपनी तीसरी पत्नी के घर चोरी इसलिए कराई थी ताकि वह किसी तरीके से अपनी दूसरी पत्नी के पास कई दिनों तक रह सके. पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी गुफरान और उसके बाकी के साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement