सागर के आई जी अनिल शर्मा का कहना है कि पुलिस ने चार आरोपियों में से दो को खोप निबाड़ी गांव के जंगल से गिरफ्तार किया. जहां अपहरणकर्ता बच्चे को जंगल में छोड़ वहां से फरार हो गए. तो वहीं, दो अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पांच अपहरणकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही फिरौती की रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है.