छिंदवाड़ा में सब्जी की फसल खराब होने के बाद किसानों को काफी नुकसान हुआ है जिसके बाद मजबूरी में छिंदवाड़ा के सांवले बाड़ी में रहने वाले किसान जयदेव दास ने अपने बेटों को ही बैल बनाकर हल से जुताई कर डाली. दरअसल, किसान दूसरी फसल के लिए खेत को तैयार कर रहा है. किसान जयदेव दास ने बताया कि उसके दो बैल हैं लेकिन एक बैल बीमार हो गया था और बैल का इलाज करा सके या नया बैल खरीद सके इसके लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे.