पुलिस के मुताबिक, ओडिशा से चलकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में गांजा सप्लाई करने वाली इस चैन के तार कई नामचीन लोगों से जुड़े होनी की संभावना है. ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिलों के जंगलों में बड़ी मात्रा में गांजे की खेती की जाती है. इस गांजे की खेप को बड़ी चतुराई से तस्कर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अपने मजबूत नेटवर्क के जरिये पहुंचाते हैं.