scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बीच सड़क पर बैरिकेड्स उठाकर चलने लगी भैंस! वीडियो वायरल

बीच सड़क पर बैरिकेड्स उठाकर चलने लगी भैंस! वीडियो वायरल
  • 1/5
मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक भैंस ट्रैफिक बैरिकेड्स (स्टॉपर) को अपनी पीठ के सहारे घसीटते हुए ले जा रही है और उसके आसपास भेसों का झुंड भी चलता दिखाई दे रहा है.
बीच सड़क पर बैरिकेड्स उठाकर चलने लगी भैंस! वीडियो वायरल
  • 2/5
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नगर निगम कमिश्नर और पुलिस लाइन के बीच रोड का काम चल रहा था. जहां रोड को बंद करने के लिए चेन वाले ट्रैफिक स्टॉपर रखे हुए थे जिसके बीच एक भैंस घुस गई. जब स्टॉपर भैंस की पीठ पर फंसा तो स्टॉपर में पहिये लगे होने की वजह से वो काफी दूर तक साथ चला गया.
बीच सड़क पर बैरिकेड्स उठाकर चलने लगी भैंस! वीडियो वायरल
  • 3/5
ट्रैफिक डीएसपी सागर संजय खरे का कहना है कि यह वीडियो मैंने देखा कि वीडियो नगर निगम कमिश्नर के रेसिडेंस के सामने से लेकर कंट्रोल रूम तक का है. नगर निगम कमिश्नर के रेसिडेंस से सिटी मजिस्ट्रेट के रेसिडेंस के बीच की रोड पुलिस लाइन तक जाती है. उस रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से उसे बंद किया गया है.
Advertisement
बीच सड़क पर बैरिकेड्स उठाकर चलने लगी भैंस! वीडियो वायरल
  • 4/5
ट्रैफिक डीएसपी ने आगे बताया कि रोड बंद करने के लिए स्टॉपर लगवाये गए थे. हो सकता है इस बीच उस रोड से भैंसों की टोली निकली होगी. स्टॉपर का आकार भैंस के आकार जितना होने के कारण वह उसकी पीठ पर फिट हो गया और वह उसके कारण चलता रहा. अच्छा यह रहा कि उस स्टॉपर में पहिए लगे हुए थे अन्यथा भैंस उसमें घायल हो सकती थी.
बीच सड़क पर बैरिकेड्स उठाकर चलने लगी भैंस! वीडियो वायरल
  • 5/5
इस वायरल वीडियो को लेकर ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे का कहना है कि जिन लोगों ने इस वीडियो को मजाक के तौर पर बनाया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. लोगों को भैंस को इससे मुक्त कराना चाहिए था. जैसा कि बाद में करवाया गया है. अगर स्टॉपर में पहिए नहीं होते तो वह लहूलुहान हो जाती. इस वीडियो को देखने के बाद यह तय किया है कि अब रोड बंद करने के लिए चेन वाले स्टॉपर का उपयोग नहीं किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement