दरअसल, हुआ कुछ यूं कि नगर निगम कमिश्नर और पुलिस लाइन के बीच रोड का काम चल रहा था. जहां रोड को बंद करने के लिए चेन वाले ट्रैफिक स्टॉपर रखे हुए थे जिसके बीच एक भैंस घुस गई. जब स्टॉपर भैंस की पीठ पर फंसा तो स्टॉपर में पहिये लगे होने की वजह से वो काफी दूर तक साथ चला गया.