पीड़ित महिला का आरोप है कि जब महिला बिजली विभाग से इस मामले की शिकायत करने गई तो बिजली अधिकारी ने उसे ये कहकर वापस कर दिया कि पहले बिल भरो फिर आपकी शिकायत लिखी जाएगी. पीड़ित महिला का कहना है, 'बिजली के ऑफिस में जाओ तो भगा देते हैं. हम गरीब लोग हैं, दो तीन सौ बिल आया तो भर देते, हमारी कमाई ही नहीं है. मेरे घर में कुछ नहीं है. चूल्हे पर खाना बनाते हैं. उन्होंने 62 हजार का बिल भेज दिया है वो हम कहां से भरेंगे.'