पुलिस के मुताबिक, सीसीटी फुटेज में साफ तौर से नजर आ रहा है कि चोरों ने बकायदा कैप्स, मास्क, प्लास्टिक जैकेट और हाथ में दस्ताने पहने हुए हैं. चोरों ने पहले शोकेस में लगे हुए सोने के जेवारत को चुराया उसके बाद दुकान में घुसकर अलग-अलग जगहों से सोने के जेवरात चुराए.