उनका कहना है कि इस बकरे को उन्होंने बड़े लाड़ प्यार से पाला है. यब बकरा 18 महीने का यह बकरा 90 किलो वजन का है. इसे हरी घास के अलावा चना दाल, गेहूं, और मूंगफली के दाने दिन में तीन बार खिलाए जाते हैं. उसका बहुत खयाल रखा जाता है. फिलहाल हम इस बकरे की अच्छी कीमत का इंतजार कर रहे हैं.