किन्नर को सड़क पर एक घायल कुतिया मिली थी, उसने उसे बच्चे की तरह पाला. जब कुतिया ने एक पिल्ले को जन्म दिया तो धूमधाम से इस पिल्ले का जश्न मनाया गया. नवजात पिल्ले का कुआं पूजन, चौक पूजन कर सोहर गाई गई. इतना ही नहीं, सामूहिक भोज भी दिया गया जिसमें लोगों ने दावत उड़ाई. यह अजीब तरह का वाकया उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है.