कहते हैं जाको राखो साइयां, मार सके ने कोय...यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब एक ट्रैक्टर से ट्रक टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर आगे से दो टुकड़ों में बंट गया. हैरानी की बात है कि इस एक्सीडेंट में ड्राइवर का बाल भी बांका नहीं हुआ. यह वाकया मध्य प्रदेश के दतिया जिले का है. (दतिया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट)
दरअसल, मध्य प्रदेश के दतिया में यूपी-एमपी सीमा के पास गुरुवार को ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए. ट्रैक्टर का आगे का आधा हिस्सा टूटकर अलग हो गया.
ट्रैक्टर के टुकड़े सड़क से 15 फीट दूर सड़क के नीचे जा गिरे लेकिन ट्रैक्टर का ड्राइवर सही सलामत रहा जबकि बगल से गुजर रहा एक साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया.