scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया के बड़े ड्रोन अटैक, कहीं गई लोगों की जान तो कहीं हुआ भारी नुकसान

droneattack
  • 1/10

जम्मू में आतंकियों ने ड्रोन के जरिए एयरफोर्स स्टेशन में दो धमाकों को अंजाम दिया जिसमें वायुसेना की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में पहली बार आतंकियों द्वारा किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. भारत में जरूर पहली बार आतंकियों ने ड्रोन के जरिए हमला किया लेकिन हमले का यह मॉडल कोई नया नहीं है और पहले भी आतंकी संठगन या देश ड्रोन हमले को अंजाम दे चुके हैं. ऐसे में आज हमको आपको दुनिया के कुछ चर्चित ड्रोन हमलों की जानकारी देंगे. बीते साल अमेरिका ने 3 जनवरी 2020 को ड्रोन हमले के जरिेए ईरानी सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी. यह हमला बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रोन के जरिए किया गया था.
 

droneattack
  • 2/10

22 जुलाई, 2019 को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में मारेत अल-नुमान पर एक कथित रूसी ड्रोन हमले में 19 लोग मारे गए थे. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, "मारेत अल-नुमान शहर में एक थोक सब्जी बाजार" पर हुए ड्रोन हवाई हमले में 19 लोगों की मौत हुई थी जिसमें सोलह नागरिक थे जबकि 45 लोग घायल हो गए थे.(तस्वीर- एएफपी)
 

droneattack
  • 3/10

एक इराकी काउंटर टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) के जवानों ने 8 जनवरी, 2017 को मोसुल के अल-रिफाक पड़ोस में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों (आईएस) द्वारा भेजे गए  ड्रोन पर गोली चलाकर उसे हवा में उड़ा दिया. वहां उस दौरान आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान चल रहा था. बाद में पता चला था कि आईएस द्वारा सेना के मूवमेंट की जानकारी के लिए सस्ते टोही ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था. (फोटो- गेटी इमेज)

Advertisement
droneattack
  • 4/10

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते साल 20 जून को हीरानगर सेक्टर के रथुआ इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अत्याधुनिक राइफल और कुछ ग्रेनेड से लदे पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया था. ( तस्वीर - पीटीआई)
 

droneattack
  • 5/10

3 फरवरी, 2013 को दक्षिणपूर्वी यमन के प्रांत शबवा में अमेरिकी ड्रोन ने यमन में अल कायदा के संदिग्ध आतंकवादियों पर हमला किया था. हवाई हमलों के बाद यमन के लोगों में अमेरिका को लेकर असंतोष बढ़ गया था. तस्वीर - रॉयटर्स)

droneattack
  • 6/10

5 फरवरी, 2013 को दक्षिण-पूर्वी यमन के प्रांत हैदरमाउट के अल-क़तन जिले में भी अमेरिका ने  संदिग्ध अल कायदा आतंकवादियों के ठिकाने पर ड्रोन से हमला किया था जिसके बाद वहां भारी तबाही हुई थी. मलबे को देखकर मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप भी अमेरिका पर लगा था.
 

droneattack
  • 7/10

कोरियाई पीपुल्स आर्मी की वायु सेना ने लक्ष्य पर हमला करने वाले ड्रोन विमानों की एक ड्रिल और कम ऊंचाई पर हमले को अंजाम देने वाले ड्रोन, क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने वाले स्व-चालित फ्लैक रॉकेट की एक फायरिंग ड्रिल की थी (तस्वीर- रॉयटर्स /केसीएनए 

droneattack
  • 8/10

12 मई 2021 को इजराइल के अश्कलोन में एनर्जी पाइपलाइन पर ड्रोन और रॉकेट के जरिए हमले को अंजाम दिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक इस हमले को गाजा से हमास के आतंकियों ने अंजाम दिया था. यह तस्वीर भी एक ड्रोन से ही ली गई थी (तस्वीर- रॉयटर्स) 

droneattack
  • 9/10

5 जून, 2021 को यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक विस्फोटक से भरे ड्रोन से फ्यूल स्टेशन पर हमला किया गया था. इस हमले में दो वर्षीय लियान नाम के बच्चे की मौत हो गई थी. (तस्वीर - एपी) 

Advertisement
droneattack
  • 10/10

5 जून, 2021 को हूथी विद्रोहियों द्वारा दागे गए विस्फोटक से भरे ड्रोन हमले में  32 वर्षीय ताहिर फ़राग और उनकी दो वर्षीय बेटी लियान ताहेर की मौत हो गई थी. इस हमले में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.  (तस्वीर - एपी)
 

Advertisement
Advertisement