scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मलेशिया के रिसर्चर ने किया कमाल, अनानास के पत्तों से बना दिया ड्रोन

अनानास के पत्तों से बना दिया ड्रोन
  • 1/5

एक मलेशियाई रिसर्चर ने अनानास के पत्तों से ड्रोन बनाया है जो आसानी से हवा में उड़ता है. आप सोच रहे होंगे भला अनानास जैसे फल के पत्तों से ड्रोन कैसे बनाया जा सकता है. लेकिन ये पूरी तरह सच है. मलेशिया के एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मोहम्मद तारीक हमीद सुल्तान ने अनानास के पत्तों को फाइबर में बदलकर ये कारनामा कर दिखाया है.

अनानास के पत्तों से बना दिया ड्रोन
  • 2/5

मलेशिया के पुतरा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मोहम्मद तारीक हमीद सुल्तान की अध्यक्षता में कुआलालंपुर से लगभग 65 किमी की दूर हुलु क्षेत्र में किसानों द्वारा उपजाए जाने वाले अनानास के कचरों को निपटाने का स्थायी उपाय खोजा जा रहा था इसी दौरान उन्हें इसका आइडिया मिला. 

अनानास के पत्तों से बना दिया ड्रोन
  • 3/5

उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हम अनानास के पत्तों को एक फाइबर में बदल रहे हैं जो एयरोस्पेस एप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी से एक ड्रोन का आविष्कार किया गया है."

Advertisement
अनानास के पत्तों से बना दिया ड्रोन
  • 4/5

मोहम्मद तारीक ने कहा कि बायो-कम्पोजिट सामग्री से बने ड्रोनों में सिंथेटिक फाइबर से बने वजन की तुलना में उच्च शक्ति और भार ले जाने की क्षमता है. यह सस्ता, हल्का और सरल भी है.

अनानास के पत्तों से बना दिया ड्रोन
  • 5/5

उन्होंने कहा कि अगर ड्रोन क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसका फ्रेम जमीन में दफन हो सकता है क्योंकि दो सप्ताह के भीतर वह खराब होकर मिट्टी में मिल जाएगा. प्रोफेसर ने बताया कि प्रोटोटाइप ड्रोन लगभग 1,000 मीटर (3,280 फीट) की ऊंचाई तक उड़ान भरने और लगभग 20 मिनट तक हवा में रहने में सक्षम है. प्रोफेसर तारीक ने कहा कि अब रिसर्च टीम कृषि उद्देश्यों और हवाई निरीक्षणों के लिए इमेजरी सेंसर सहित बड़े पेलोड को ले जाने में सक्षम बड़े ड्रोन को बनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement