दरअसल, ये मामला धौलपुर के गुर्जा का है, यहां एक बकरा हार्मोन की
गड़बड़ी के चलते सुबह और शाम कुल मिलाकर करीब आधा लीटर दूध प्रतिदिन देता है.
बकरा मालिक राजवीर के मुताबिक 16 माह पूर्व पास के कस्बे में लगे पशु हाट
से उन्होंने दो माह के इस बकरे को महज ढाई हजार रुपये में खरीदा था.