ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए यात्रियों से भरी बस एक ऑटो से टकराती है. इस टक्कर से ऑटो 20 फीट पानी से भरे कुएं में समा जाता है. इसके बाद जो हुआ, वह और भी दर्दनाक था. ऑटो के ऊपर बस भी कुएं में आकर गिर जाती है, जिससे ऑटो में बैठे 9 लोगों की बचने की संभावना ही खत्म हो जाती है, बस के भी यात्रियों की मौतें होती हैं. इस एक्सीडेंट में कुछ ही मिनटों में 26 लोगों की जान चली गई. यह दुखद घटना महाराष्ट्र के मालेगांव की है.