scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत

बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 1/7
ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए यात्र‍ियों से भरी बस एक ऑटो से टकराती है. इस टक्कर से ऑटो 20 फीट पानी से भरे कुएं में समा जाता है. इसके बाद जो हुआ, वह और भी दर्दनाक था. ऑटो के ऊपर बस भी कुएं में आकर ग‍िर जाती है, ज‍िससे ऑटो में बैठे 9 लोगों की बचने की संभावना ही खत्म हो जाती है, बस के भी यात्र‍ियों की मौतें होती हैं. इस एक्सीडेंट में कुछ ही म‍िनटों में 26 लोगों की जान चली गई. यह दुखद घटना महाराष्ट्र के मालेगांव की है.
बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 2/7
मंगलवार को कालवन से मालेगांव आ रहे ऑटो र‍िक्शा में 9 लोग सवार थे. तभी मालेगांव से कालवन जाने वाली बस ने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक क‍िया. इसकी वजह से बस के ड्राइवर का न‍ियंत्रण बस से हट गया और उसने सामने आ रहे ऑटो र‍िक्शा को जोर से टक्कर मारी.
बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 3/7
टक्कर के बाद ऑटो, सड़क की रेल‍िंग तोड़ता हुआ 30 फीट दूर एक कुएं में ग‍िर गया. अभी ऑटो में बैठे लोग कुछ समझ भी नहीं पाए क‍ि यात्र‍ियों से भरी बस भी ऑटो के ऊपर आकर ग‍िर गई ज‍िसने ऑटो को गहरे पानी में डुबो द‍िया.

Advertisement
बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 4/7
इस एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने अपने स्तर पर मदद करना शुरू क‍िया और कुछ यात्रियों को बस का प‍िछला कांच तोड़कर बाहर न‍िकाला. ऐसे 18 लोग 15 से 20 म‍िनट में बाहर न‍िकाले गए.
बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 5/7
इसके बाद धीरे-धीरे आवाज आनी बंद हो गई. बस कुएं के पानी में डूबती गई. लोगों को बस के आगे फंसे लोगों के पास जाना संभव नहीं हो पा रहा था. 
बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 6/7
जि‍ला पुल‍िस अधीक्षक आरती शर्मा ने माना क‍ि मालेगांव एक्सीडेंट में 26 लोगों के मौत की पुष्ट‍ि हुई है. इस घटना की जानकारी म‍िलते ही नाश‍िक कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. इस घटना में 32 घायलों को अलग-अलग हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है.
बस से टकराकर कुएं में ग‍िरा ऑटो, ऊपर से बस भी ग‍िरी, 26 की दर्दनाक मौत
  • 7/7
रेस्क्यू टीम ने ऑटो रिक्शा और बस को कुएं से बाहर निकाला है. कुएं में करीब 20 फीट पानी भरा है. रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
Advertisement
Advertisement