scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कुत्ता समझकर पाल रही थी सिंगर, असल में निकला ये जानवर, हुईं अरेस्ट

कुत्ता समझकर पाल रही थी सिंगर, असल में निकला ये जानवर, हुईं अरेस्ट
  • 1/5
लोग शौकिया तौर पर कुत्तों की अजीबो-गरीब प्रजातियां पाल लेते हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा हो सकता है कि कोई कुत्ता समझकर कोई और जानवर पाल ले. ऐसा हुआ है मलेशिया की एक सिंगर के साथ. इस मामले में मलेशियाई पुलिस ने उन्हें अरेस्ट भी कर लिया है. 
कुत्ता समझकर पाल रही थी सिंगर, असल में निकला ये जानवर, हुईं अरेस्ट
  • 2/5
दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ, जब एक भालू ने मलेशियाई सिंगर जरिथ सोफिया यसीन के घर की खिड़की से निकलकर आवाज निकाली. उसके घरघराने की आवाज सुनकर नीचे सड़क से गुजर रहे लोगों ने सुनी तो डर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.
कुत्ता समझकर पाल रही थी सिंगर, असल में निकला ये जानवर, हुईं अरेस्ट
  • 3/5
सूचना मिलते ही पुलिस और मलेशिया के वन्यजीव विभाग ने रेड मारी, जिसके बाद अधिकारी ने भालू को अपने कब्जे में ले लिया और जरिथ सोफिया यसीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खिड़की से भालू के बाहर झांकने और घरघराने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
कुत्ता समझकर पाल रही थी सिंगर, असल में निकला ये जानवर, हुईं अरेस्ट
  • 4/5
मलेशिया में भालू पालना कानून के खिलाफ है. मलेशियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरिथ सोफिया यसीन ने बताया कि उन्हें लगा शायद ये कुत्ता था और रोड पर दिखा. इसलिए वो इसे उठाकर घर ले आईं क्योंकि वो काफी बीमार लग रहा था.
कुत्ता समझकर पाल रही थी सिंगर, असल में निकला ये जानवर, हुईं अरेस्ट
  • 5/5
बता दें कि जरिथ सोफिया यसीन एक मलेशियन सिंगर हैं और रिएलिटी शो रोकानोवा की पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ने उनका इरादा कानून को तोड़ने का नहीं था. (Photos-Twitter)
Advertisement
Advertisement