नौकरी करने वाले लोग हमेशा सोचते हैं कि वे जितनी मेहनत से काम करते हैं उसके हिसाब से ही उनको सैलरी मिले. कई लोग अपनी सैलरी से संतुष्ट होते तो कई लोग यह इच्छा रखते हैं कि उनकी सैलरी बढ़ जाए. लेकिन इटली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स को 15 साल से बिना काम किए घर बैठे सैलरी मिल रही थी.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला इटली का है, यहां मेडिकल विभाग में काम करने वाला शख्स बिना कोई नोटिस दिए पिछले 15 साल से अपने काम पर नहीं आ रहा था.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इन 15 सालों में उसे हर महीने सैलरी मिलती रही, एक भी महीना ऐसा नहीं गया जब उसके खाते में पैसे ना पहुंचे हों.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो उस पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस मामले का खुलासा भी दिलचस्प तरीके से हुआ है. शख्स के खाते में हमेशा उसी दिन पैसे आ जाते थे जिस दिन बाकियों के खाते में आ जाते थे. यह क्रम पिछले 15 सालों से लगातार जारी था.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक 2005 में आरोपी का अपनी मैनेजर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसने मैनेजर को धमकी तक दे दी थी. इसके कुछ समय बाद ही मैनेजर रिटायर हो गई. आरोपी इसी बीच ऑफिस से अनुपस्थित रहने लगा और ऐसा करते-करते 15 साल बीत गए.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
हाल ही में पुलिस एक दूसरे धोखाधड़ी और अनुपस्थित रहने के मामले की जांच कर रही थी, तभी इस मामले के बारे में भी जानकारी पुलिस को लग गई और मामला सामने आया. इसके बाद जब विभाग से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इस मामले के एक से बढ़कर एक रहस्य सामने आए.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
पुलिस की जांच में यह भी पाया गया कि एचआर विभाग और नई मैनेजर को भी कभी इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इतना ही नहीं अन्य किसी कर्मचारी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि आरोपी ऑफिस क्यों नहीं आ रहा है. इस बीच उसको लगातार सैलरी मिलती रही.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
जांच में यह भी सामने आया है कि इस मामले में विभाग के कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. हालांकि रिपोर्ट में इस शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है, और ना ही उसके बारे में ज्यादा कुछ बताया गया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शख्स ने पब्लिक सेक्टर की जॉब में इतनी लंबी छुट्टी और सैलरी पाने का रिकॉर्ड बना डाला है. इस शख्स को 15 साल में 5.38 लाख यूरो (करीब 4.8 करोड़ रुपए) सैलरी मिली है. शख्स की उम्र 67 साल बताई जा रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images