scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लड़का-लड़की के झगड़े को सुलझाने गया था शख्स, आरोपी ने दांतों से काट लिया कान

america
  • 1/6

अमेरिका के पोर्ट सेंट लूसी में एक व्यक्ति ने जो किया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 45 साल के जेम्स लेन विलियम्स पर एक शख्स के कान को अपने दांतों से काट लेने का आरोप है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

america
  • 2/6

मुनरो काउंटी शेरिफ दफ्तर के अधिकारियों ने आरोपी जेम्स लेन विलियम्स को गिरफ्तार कर लिया है. जांचकर्ताओं ने कहा कि विलियम्स छुट्टी पर दोस्तों के एक ग्रुप के साथ थे.(आरोपी)

america
  • 3/6

मरीना में, एक महिला ग्रुप से बाहर निकल गई और विलियम्स उसे वापस होटल के कमरे में ले जाने के लिए धक्का दे दिया.   (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
america
  • 4/6

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विलियम्स ने महिला पर बीयर फेंकी और उसका अपमान किया. एक दोस्त के बीच-बचाव करने पर मामला बिगड़ गया और जैसे ही अन्य लोग विलियम्स को शांत करने में मदद करने के लिए पहुंचे उसने महिला को जमीन पर धकेल दिया.   (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

america
  • 5/6

जांचकर्ताओं ने कहा इसके बाद वहां हाथापाई शुरू हो गई. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक विलियम्स ने पीड़ित को जमीन पर धकेल दिया और उसका गला घोंटने लगे.   (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

america
  • 6/6

पीड़ित ने कहा कि महिला को बचाने के दौरान विलियम्स ने उसके कान का थोड़ा हिस्सा काट लिया क्योंकि वो दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे थे.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement