scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खिड़की से भागकर सीढ़ी से लौट जाता, क्वारटीन में भी बार-बार गर्लफ्रेंड से मिलता रहा युवक

Hotel
  • 1/6

31 साल का युवक क्वारनटीन से निकलकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिल रहा था. कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने के लिए अब युवक को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है. युवक को एक होटल में क्वारनटीन किया गया था. उसे दो हफ्ते तक क्वारनटीन में रहना था.

Hotel Window
  • 2/6

ये मामला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का है. क्वारनटीन के नियम तोड़ने का दोषी पाया गया युवक का नाम यूसुफ काराकया है. वह ऑस्ट्रेलिया के ही सिडनी शहर से 30 जुलाई को पर्थ पहुंचा था जिसके बाद उसे क्वारनटीन होने को कहा गया था.

Hotel Window
  • 3/6

होटल में क्वारटीन किए जाने के बाद यूसुफ तीन मंजिल पर स्थित अपने कमरे से खिड़की के जरिए भाग निकला. बाद में वह एक सीढ़ी के जरिए वापस अपने कमरे में पहुंचा. गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए अगले कुछ दिन तक वह बार-बार ऐसा ही करता रहा. 

Advertisement
Hotel Window
  • 4/6

एक अगस्त को जब किसी स्टाफ ने वहां से सीढ़ी हटा दी, वह नई सीढ़ी ले आया और फिर वापस अपने कमरे में पहुंच गया. दो अगस्त को पुलिस ने उसे अपनी गर्लफ्रेंड के घर में छिपा हुआ पाया.

Corona
  • 5/6

पुलिस ने जब क्वारनटीन से भाग निकले युवक को पकड़ लिया तो वह कहने लगा कि आज गर्लफ्रेंड का बर्थडे है और अगर वह मिलने नहीं आता तो परेशानी होती. वहीं, कोर्ट में उसके वकील ने तर्क दिया कि युवक कभी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं हुआ. 

Corona
  • 6/6

कोर्ट में सुनवाई के बाद यूसुफ को 6 महीने की सजा दी गई, लेकिन उसे एक महीने ही जेल में रहना होगा क्योंकि बाकी की सजा एक साल के लिए स्थगित रहेगी. वहीं यूसुफ पांचवां व्यक्ति है जिसे ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से जुड़े नियम तोड़ने के लिए जेल भेजा गया है. 
 

Advertisement
Advertisement