सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी बच्ची को खुद सीने से लगाकर 'ब्रेस्टफीड' करा रहा है. एक ट्विटर अकाउंट से 17 नवंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को कम से कम 47 लाख लोग अब तक देख चुके हैं. कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद पिता की तारीफ की है.
ट्विटर यूजर @_SJPeace_ (StanceGrounded) ने 8 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया और लिखा- 'उसकी (बच्ची की) मां नहीं थी और वह बोतल से दूध पीना नहीं चाह रही थी. इसलिए मुझे इसे धोखा देना पड़ा.' यह इतना फनी है कि मैं रो रहा हूं. डैड ऑफ द ईयर.'
वीडियो में दिख रहा है कि पिता अपनी बच्ची को सीने से लगाए हुए हैं. और शर्ट के भीतर से बोतल के जरिए वे बच्ची को दूध पिला रहे हैं. क्योंकि बच्ची सीधे बोतल से दूध नहीं पी रही थी.
हालांकि, संबंधित व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. एक शख्स ने लिखा- मुझे यह इनोवेशन प्यारा लग रहा है. बच्ची के लिए यह पिता का शुद्ध प्यार है. शेयर करने के लिए शुक्रिया.
एक यूजर ने वीडियो पर कहा- 'महिलाओं को इसी तरह के सपोर्ट की जरूरत होती है. सभी लोग नोट कर लें.' वहीं, कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि बच्ची को मां और पिता के ब्रेस्टफीड कराने के बीच अंतर समझ आ गया, लेकिन उसने दूध पीना जारी रखा. यहां देखें
VIDEO..