scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

112 पर कॉल कर बोला युवक- मैं मजदूर हूं, भूख से तड़प रहे बच्चे

112 पर कॉल कर बोला युवक- मैं मजदूर हूं, भूख से तड़प रहे बच्चे
  • 1/5
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया लेकिन खाने-पीने के सामानों को लेने के लिए कुछ समय सीमा की छूट दी गई है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना से बचने की हिदायत भी दी हैं. वहीं इस बीच गरीब मजदूरों के लिए काफी मुश्किल समय है क्योंकि उनके पास न काम है न पैसे. (Picture credit- better india)
112 पर कॉल कर बोला युवक- मैं मजदूर हूं, भूख से तड़प रहे बच्चे
  • 2/5
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक मामला सामने आया है जहां मेरठ पुलिस ने 112 पर मदद मांगने वाले व्यक्ति की मवाना थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी ने राशन लाने के लिए पैसे देकर उसकी मदद की और कहा कि बाद में भी आपकी मदद होगी, पहले अपने परिवार के लिए राशन खरीद लो. (प्रतीकात्मक फोटो)
112 पर कॉल कर बोला युवक- मैं मजदूर हूं, भूख से तड़प रहे बच्चे
  • 3/5
पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन के चलते मेरठ पूरी तरह से बंद है. इस बीच 112 पर एक व्यक्ति का फोन आया. उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके पास खाने को कुछ भी नहीं है और राशन खरीदने के लिए पैसे भी नहीं हैं. मैं बहुत गरीब हूं.' (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
112 पर कॉल कर बोला युवक- मैं मजदूर हूं, भूख से तड़प रहे बच्चे
  • 4/5
उसने आगे पुलिस से कहा कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और आजकल बंद की वजह से उसके पास कोई काम नहीं हैं और वो खुद भी कई दिनों से डिप्रेशन में था. जब उसने अपने भूख से बिलखते हुए बच्चों को देखा तब उसने पुलिस को फोन करके मदद मांगने का फैसला किया.' (प्रतीकात्मक फोटो)
112 पर कॉल कर बोला युवक- मैं मजदूर हूं, भूख से तड़प रहे बच्चे
  • 5/5
पूरी बात सुनकर पुलिस पीड़ित को थाने ले आई. जहां वो फूट-फूटकर रोने लगा. पूरे मामले को देखते हुए मेरठ के मवाना थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी ने पीड़ित को 100 रुपये दिए और कहा कि पहले इन पैसों से राशन खरीदो इसके बाद  भी आपको मदद मिलेगी. साथ ही मवाना सीओ यूएन मिश्रा ने मुंह पर बांधने के लिए पीड़ित को अपना रुमाल दिया. पुलिस की दरियादिली देख पुलिस का अभिवादन करते हुए पीड़ित ने कहा कि वो पुलिस की इस मदद को कभी नहीं भूलेगा. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement