दुनियाभर में लोग कोरोना से परेशान हैं, अभी भी तमाम वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच भी कुछ लोग ऐसे हैं जो कोरोना से निपटने के लिए खतरनाक तरीके खोज रहे हैं. ऐसा ही एक शख्स सामने आया है जिसका दावा है कि सांप को चबाने से कोरोना वायरस नहीं होगा. वह खुद कच्चे सांप चबाता है.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
दरअसल, तमिलनाडु स्थित मदुरै के एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सांप को चबाते हुए नजर आ रहा है. शख्स का दावा है कि ऐसा करने से कोरोना ठीक हो जाएगा. उसका यह वीडियो वायरल हो गया, हालांकि उसका यह दावा उस पर भारी पड़ गया.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ पर्यावरणविदों ने पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान पेरुमलपट्टी के वाडिवेल के रूप में की गई है. बताया गया कि वाडिवेल ने सांप को एक खेत के पास पकड़ा और उसे कोरोना के इलाज में झूठा दावा करते हुए कच्चा चबा गया.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
इस दौरान उसका वीडियो उसके दोस्त ने बना लिया. फिलहाल पुलिस ने वाडिवेल को पकड़ा है और उसके अपराध के लिए 7500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वन्यजीव अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होना बेहद हानिकारक है.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
वाडिवेल के दावे को झूठा बताते हुए अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी जानवर को कच्चा खाना बेहद खतरनाक है क्योंकि इससे कई रोग फैल सकते हैं. ये रोग शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे अधिक नुकसान होता है.
सांकेतिक तस्वीर: Getty Images
बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जब लोग कोरोना की दवाई को लेकर अपने-अपने दावे करते रहते हैं. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कोरोना से बचाव का अजब-गजब नुस्खा बताया था.