scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिल्ली को बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स खुद मुसीबत में फंसा, बचाने के लिए बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

 Oklahoma
  • 1/7

इंसान और जानवरों के बीच प्यार का बंधन शायद उस वक्त से है जब इस धरती पर जीवन संभव हुआ था. लोग अपने पालतू जानवरों के लिए कुछ भी करते हैं. यही वजह है कि अपने पालतू बिल्ली को बचाने के लिए एक शख्स खतरनाक पेड़ पर चढ़ गया. हालांकि उसने बिल्ली को तो बचा लिया लेकिन शख्स को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलानी पड़ी. (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

 Oklahoma
  • 2/7

दरअसल अमेरिका के ओक्लाहोमा के निवासी ने अपनी बिल्ली को बचाने के लिए एक बेहद ऊंचे और खतरनाक पेड़ पर चढ़ गया. बिल्ली पेड़ की चोटी पर पहुंच कर फंस गई थी.  बिल्ली को घबराते हुए देखकर बचाने के लिए शख्स खुद पेड़ के ऊपर चढ़ गया. बिल्ली को तो उसने बचा लिया लेकिन दोनों के लिए पेड़ से उतरना मुश्किल हो गया. (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

 Oklahoma
  • 3/7

बिल्ली और उस शख्स को बचाने के लिए लोगों ने ओक्लाहोमा में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया. बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए टीम को एक ऊंचाई तक पहुंचने वाले हवाई उपकरण का इस्तेमाल करना पड़ा. (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

Advertisement
 Oklahoma
  • 4/7

घटना की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर ऑपरेशन का एक वीडियो साझा किया गया. वीडियो क्लिप के साथ शेयर किए गए एक नोट में बताया गया कि "लगभग 3:45 बजे, कैप्टन एलन हैनकॉक और उनके चालक दल ने एस. 94वें ई. एवेन्यू और ई. 27 स्ट्रीट के पास बचाव अभियान चलाया. (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

 Oklahoma
  • 5/7

उन्होंने बताया कि एक बिल्ली पेड़ के ऊपर चढ़ गई. बिल्ली का मालिक अपने इस पालतू जानवर के लिए इतना चिंतित था कि वह बचाव का प्रयास करते हुए खुद ऊपर चढ़ गया. दुर्भाग्य से, उन दोनों ने खुद को जमीन से ऊपर एक खतरनाक स्थिति में पाया और वो सुरक्षित रूप से नीचे उतरने में असमर्थ थे." (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

 Oklahoma
  • 6/7

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स दमकल विभाग की तारीफ कर रहे थे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अच्छे लोग अच्छा काम कर रहे हैं." (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

 Oklahoma
  • 7/7

एक अन्य उपयोगकर्ता ने उस शख्स की तारीफ करते हुए लिखा,  "समर्पित बिल्ली मालिक," जिसने पेड़ पर चढ़ने और अपने पालतू जानवर को बचाने का जोखिम उठाया. (तस्वीर - Tulsa Fire Department)

Advertisement
Advertisement