scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुकान में निकला सांप तो खिलवाड़ करने लगा युवक, गंवानी पड़ी जान

प्रतीकात्मक फोटो
  • 1/5

बहादुरी दिखाने के जोश में आए एक युवक को सांप से खिलवाड़ करना भारी पड़ गया. दुकान में निकले सांप को हाथ में पकड़कर शेखी मारने के चक्कर में जहरीले सांप के डसने से उसकी मौत हो गई. यह वाकया उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 2/5

सांप के साथ खिलवाड़ के समय युवक को डसने का वीडिया वहां मौजूद किसी आदमी ने अपने मोबाइल से बना लिया जिसके वायरल होने से यह घटना अब सुर्खियों में आ गई है. मामला तालगांव इलाके के कसरैला तिराहे का है. मृतक सीतापुर के आदर्श नगर का रहने वाला था.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 3/5

आदर्श नगर निवासी सौरभ अपने काम से कसरैला गया था. वहीं, एक दुकान में सांप निकल आया. सांप निकलने के बाद सौरभ ने सांप को हाथ से ही पकड़ लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो
  • 4/5

हाथ का दबाव पड़ते ही सांप पहले तो सौरभ के हाथों से लिपट गया. बाद में खुद को खतरे में देख सांप ने सौरभ को डस लिया. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने सौरभ से सांप को छोड़ने के लिए कहा और सांप को हाथ से हटाने की कोशिश भी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 5/5

सौरभ को आनन-फानन में जिला हॉस्पिटल लाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.
 

Advertisement
Advertisement