scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लापता हुआ आदमखोर मगरमच्छ, शिकार में जुटी दक्षिण अफ्रीकी सरकार और पुलिस

लापता हुआ आदमखोर मगरमच्छ
  • 1/5

दक्षिण अफ्रीका में एक आदमखोर मगरमच्छ के शिकार के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. अफ्रीका के केप प्रांत में प्रजनन फार्म से मनुष्यों को खा जाने वाले मगरमच्छ के भाग जाने के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियां इसती तलाश में जुटी हुई हैं. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

लापता हुआ आदमखोर मगरमच्छ
  • 2/5

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका में नील मगरमच्छ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. बीते बुधवार को कई नील मगरमच्छ बोनविलेव वाणिज्यिक प्रजनन फार्म से भाग निकले और ब्री नदी में चले गए. अब इन आदमखोर मगरमच्छों से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने इनके लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है. इन आदमखोर मगरमच्छों की लंबाई 1.2 मीटर से 1.5 मीटर तक होती है. 

लापता हुआ आदमखोर मगरमच्छ
  • 3/5

केपेनेचर एजेंसी के प्रवक्ता पेट्रो वान राइन ने बताया कि अब तक 26 मगरमच्छों को इस अभियान के तहत पकड़ा जा चुका है. हालांकि उन्होंने बताया कि नदी में आदमखोर मगरमच्छों की और कितनी संख्या है इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है क्योंकि ये अभी टीम की पकड़ से दूर हैं.

Advertisement
लापता हुआ आदमखोर मगरमच्छ
  • 4/5

बता दें कि नील मगरमच्छों को वहां मुख्य रूप से चमड़े के उत्पादों के लिए पाला जाता है. जानकारी के मुताबिक मीठे पानी में इनकी लंबाई 5 मीटर तक बढ़ सकती है जबकि एक व्यस्क मगरमच्छ (नर) का वजन आधे टन से भी ज्यादा होता है. पश्चिमी प्रांत केप की सरकार के प्रवक्ता जम्स-ब्रेंट स्टेन ने इन्हें पालने वाले लोगों से अपने आसपास की नदी को साफ रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए कम खतरनाक हैं क्योंकि ये अपने भोजन के लिए किसी का शिकार नहीं करते और इन्हें पालने वाले ही भोजन देते हैं.

लापता हुआ आदमखोर मगरमच्छ
  • 5/5

उन्होंने कहा, हालांकि ये जंगली जानवर हैं और जब अपने प्राकृतिक घरों में पहुंच जाते हैं तो फिर लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो जाते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब एक खेत मालिक ने पाया कि कुछ नील मगरमच्छ उनके नियंत्रण वाले स्थान से गायब हैं और नदियों में चले गए हैं.

Advertisement
Advertisement