जानकारी के मुताबिक, युवक ने खतरनाक सांप से जमकर मुकबला किया लेकिन तब तक उस सांप उसे डस चुका था. क्वींसलैंड पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि युवक पर दुनिया के सबसे जहरीले सांप ने हमला किया था. भूरे रंग का यह सांप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है. यही नहीं, अब तक इस सांप के काटने से कई लोग अपनी जांन गवां बैठे हैं.