मामला न्यूयॉर्क का है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यारोस्लाव सुरिज नामक मूक बाधित शख्स ने तीन पॉर्न वेबसाइट्स के खिलाफ वर्ग भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. अपनी अर्जी में सुरिज ने कहा है कि सबटाइटल के बिना वह सामग्री का लुत्फ नहीं उठा पाता है.