बंगालियों को मिठाई खाना और खिलाना कितना पसंद होता है ये पूरी दुनिया जानती है. वो मिठाई के दीवाने होते हैं. कोरोना की वजह से बंगाल में कई पाबंदियां लागू हैं और लोगों का बिना काम के बाहर निकलना मना है. ऐसे में एक शख्स ने मिठाई खरीदने की जो तरकीब निकाली उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पश्चिम बंगाल में बाजार से मिठाई खरीदने के लिए लॉकडाउन में बाहर जाने वाले एक व्यक्ति का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो देखकर आप भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे.
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. हालांकि इसमें भी मिठाई की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. इसलिए, यह संभव है कि उस आदमी ने कोई नियम ना तोड़ा हो लेकिन वीडियो बेहद मजेदार है.
यह घटना चंदननगर स्टैंड पर हुई. एक पुलिस अधिकारी द्वारा उसे रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछा गया. रोके जाने पर फेस मास्क पहने उस शख्स ने अपनी पीठ से लटके एक नोट को सामने कर दिया जो उसने गले में पीछे की तरफ लटका रखा था. उस नोट पर बंगाली में लिखा गया था कि "मिठाई खरीदने जा रहा हूं.'' ऐसा लगता है कि उस आदमी को आभास था कि पुलिस उसे रोक सकती है इसलिए उसने पहले ही अपने शरीर में एक नोट लटका लिया था.
इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कहा कि ऐसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही हो सकता है. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मिठाई बंगालियों के लिए एक आवश्यक वस्तु का हिस्सा है.
यहां देखिए वीडियो
Only in #WestBengal: The note on the guy reads — ‘Going to buy sweets.’#Lockdown pic.twitter.com/84a63DdWU2
— Ananya Bhattacharya (@ananya116) May 17, 2021