भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध और रेप के मामले सुर्खियों में है. हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग हो रही है. लेकिन महिला अपराधों से इस वक्त भारत ही नहीं, दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. रूस से एक ऐसा मामला सामने आया है जब 17 साल की एक लड़की ने साथ सोने से मना किया तो आरोपी ने मर्डर करके उसकी लाश से संबंध बनाए.
रूस के लेसोजावोस्क की रहने वाली 17 साल की लड़की उस दिन एक व्यक्ति से मिलने के लिए घर से निकली थी. लेकिन बाद में पता चला कि जिस व्यक्ति से मिलने के लिए वह निकली, उसी युवक ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने एन्टन मेज्ड नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने लड़की के कपड़ों का ही इस्तेमाल कर गला दबा दिया. लड़की की मौत के बाद उसने डेड बॉडी से संबंध बनाए थे. इसके बाद उसने बॉडी को एक पुल के नीचे फेंक दिया.
द सन ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि लड़की के घर न लौटने पर परिजनों ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी थी. इसके बाद 3 दिन तक सर्च टीम लड़की को ढूंढती रही. आखिरकार लड़की की नेकेड बॉडी एक पुल के नीचे मिली.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लड़की की फोन हिस्ट्री चेक करने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़की आरोपी से मिलने पहुंची तो वह सेक्स की डिमांड करने लगा था. लेकिन लड़की के मना करने के बाद उसने मारपीट शुरू कर दी. मामले में अभी जांच जारी है.