कोरोना वायरस का कहर जारी है. दुनियाभर के विशेषज्ञ लोगों को हमेशा मास्क पहने रहने की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मशीन दिखाई दे रही है और वह शख्स को मास्क पहना रही है.
2/5
अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चेपमैन ने ट्विटर पर एक
वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि मेरे आदमी
ने 'द करिनेटर' नामक मशीन का आविष्कार किया जो लोगों पर मास्क ब्लास्ट करती
है.
3/5
इस वायरल वीडियो में एक आदमी मशीन के सामने बैठा हुआ है.
कुछ सेकंड के बाद, मशीन मास्क को आदमी की दिशा में ले जाती है और मास्क
तेजी से उसके चेहरे पर पहना देती है.
Advertisement
4/5
वीडियो में मौजूद व्यक्ति का
नाम एलन पैन है और उसने मशीन का नाम द करिनेटर रखा है. इस वीडियो के अंत
में फिर से एक बार दिखाया गया है कि मशीन कैसे मास्क को पहना रही है.
5/5
फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
My man invented “The Karenator”. A machine to blast masks onto mask-less people.