ऑनलाइन शॉपिंग से तो आप सभी भली-भांति परिचित होंगे और काफी खरीदारी भी करते होंगे, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग से गाय के गोबर के उपले मंगवाए और उन्हें केक की तरह खा लिया.
दरअसल, इनका उपयोग पूजा पाठ, हवन सामग्री, वातवरण शुद्ध रखने में होता है लेकिन एक शख्स ने इनका प्रयोग खाने के लिए किया. पढ़कर जरूर हैरानी होगी कि कोई उपले कैसे खा सकता है, कहीं cow dung cake को सही में तो केक नहीं समझ लिया. इस अजीब रिव्यू के बारे में एक ट्विटर यूजर डॉक्टर संजय अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर बताया. अब ये स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा.. लोग इस पर बेहद फनी रिएक्शन दे रहे.
उपले खाने के बाद साइट पर रिव्यू में इसके स्वाद को भी बखान किया. रिव्यू में लिखा, "यह बहुत बुरा था. जब मैने इसे खाया, घास जैसा और मिट्टी जैसा स्वाद आ रहा था. इसको खाने के बाद मुझे लूज मोशन हो गए. निर्माता से आग्रह है इनको बनाते वक्त थोड़ा साफ-सफाई का ध्यान दें और इसमें स्वाद और कुरकुरेपन पर ध्यान रखें."
उपले के डिस्क्रिप्शन को अमेज़न साइट ने बेहद आकर्षक बनाया हुआ था. उसमें लिखा था कि 100% गाय के गोबर से निर्मित उपले दैनिक हवन, पूजन और धार्मिक गतिविधियों के लिए उपलब्ध हैं. ये भारतीय गाय के मूल गोबर से बने हुए हैं. नमी युक्त, पूरी तरह से जलते है और सूखे हुए हैं. 5 इंच व्यास के गोल उपले आसानी से संभाल कर रखे जा सकते हैं. इनकी लंबी शेल्फ लाइफ है.
ट्विटर यूजर डॉक्टर संजय अरोड़ा की पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के आश्चर्यजनक कमेंट आ रहे हैं. किसी ने लिखा कि यहां कुछ भी पॉसिबल है, तो किसी ने लिखा, "हां, सही में इनको कुरकुरेपन पर ध्यान देना चाहिए."
Ye mera India, I love my India…. :) pic.twitter.com/dEDeo2fx99
— Dr. Sanjay Arora PhD (@chiefsanjay) January 20, 2021
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट होते ही लोगों ने तरह-तरह से रिएक्शन दिए. एक ट्विटर यूजर आयशा ने लिखा कि क्या वाकई में ऐसा हुआ है. क्या यह एक सच्ची घटना है.